बलिया में अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं ने कथित तौर पर खुदकुशी की

बलिया में अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं ने कथित तौर पर खुदकुशी की

बलिया में अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं ने कथित तौर पर खुदकुशी की
Modified Date: December 28, 2024 / 05:01 pm IST
Published Date: December 28, 2024 5:01 pm IST

बलिया (उप्र) 28 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं ने फांसी लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि गीता देवी (26) का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। सूत्रों के अनुसार गीता की शुक्रवार रात पति से फोन पर कहासुनी हुई , जिसके बाद गीता ने फांसी लगाकर जान दे दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस मामले में गीता के पिता की तहरीर पर सास, जेठानी और जेठ के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

उधर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जलालीपुर गांव में रीना शर्मा (40) का शव शनिवार की सुबह घर के बगल के एक अहाते में छड़ में गमछे के सहारे लटकामिला।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस घटना को आत्महत्या के साथ जोड़कर देख रही है।

भाषा सं आनन्‍द रंजन

रंजन


लेखक के बारे में