सहारनपुर में मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत

सहारनपुर में मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत

सहारनपुर में मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: November 28, 2022 12:18 pm IST

सहारनपुर (उप्र), 28 नवंबर (भाषा) सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रविवार को थाना रामपुर मनिहारान के ग्राम सढौली कदीम निवासी विश्वास (25) और पकरेडा निवासी विपुल (24) बाइक से जा रहे थे कि ग्राम सढौली हरिया के पास दोनों की बाइक आपस में टकरा गई जिससे विश्वास और विपुल दोनों घायल हो गये।

राय ने कहा कि दोनों को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की रात में ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 ⁠

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में