बहराइच में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

बहराइच में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

बहराइच में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
Modified Date: November 25, 2023 / 02:39 pm IST
Published Date: November 25, 2023 2:39 pm IST

बहराइच (उप्र), 25 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कोतवाली देहात इलाके में बहराइच-सीतापुर राजमार्ग पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गनियापुर गांव निवासी विमल मिश्र का शुक्रवार को तिलकोत्सव था,जिसमें शामिल होने के लिए तीन युवक एक मोटरसाइकिल से जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार बहराइच-सीतापुर राजमार्ग पर मोगरिहा गांव के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

 ⁠

कोतवाली (देहात) के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ब्रह्मा गौड़ ने बताया कि हादसे में अनुराग चौधरी (23) रवि पांडे (21) की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं तीसरे युवक विकास सिंह (25) को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गौड़ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, वाहन की तलाश की जा रही है।

भाषा सं आनन्द शोभना

शोभना


लेखक के बारे में