बलिया में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

बलिया में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

बलिया में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत
Modified Date: August 17, 2025 / 10:37 am IST
Published Date: August 17, 2025 10:37 am IST

बलिया (उप्र), 17 अगस्त (भाषा) बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई । पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के चंदायल कला गांव के इंद्रजीत राजभर (25) और धनंजय वर्मा (29) शनिवार रात देवरिया जिले के भागलपुर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर खरीदारी कर घर लौट रहे थे तभी उन्हें तुर्तीपार गांव के निकट एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

पुलिस के बताया कि घटना के बाद दोनों युवकों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सीयर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

 ⁠

थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने रविवार को बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही हैं।

भाषा सं आनन्द रंजन शोभना

शोभना


लेखक के बारे में