उप्र: दिवंगत पूर्व सदस्यों को विधानसभा में दी गयी श्रद्धांजलि

उप्र: दिवंगत पूर्व सदस्यों को विधानसभा में दी गयी श्रद्धांजलि

उप्र: दिवंगत पूर्व सदस्यों को विधानसभा में दी गयी श्रद्धांजलि
Modified Date: August 11, 2025 / 03:46 pm IST
Published Date: August 11, 2025 3:46 pm IST

लखनऊ, 11 अगस्त (भाषा) उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन के पूर्व सदस्य व पूर्व राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक और पूर्व मंत्री राजपाल त्यागी व कुंवर आनन्‍द सिंह समेत दिवंगत अन्‍य सदस्‍यों को श्रद्धांजलि दी गयी।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बागपत से पूर्व विधायक व पूर्व राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक, गाजियाबाद जिले के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री राजपाल त्यागी, गोंडा जिले के पूर्व सदस्य व पूर्व मंत्री कुंवर आनन्‍द सिंह, जौनपुर जिले के पूर्व सदस्य राम पारस रजक, मऊ के नत्थूपुर क्षेत्र से विधायक जगदीश, रायबरेली के विधायक गिरीश नारायण पांडेय, बलिया जिले के पूर्व विधायक हरदेव राम और कानपुर जिले के पूर्व विधायक नेक चंद्र पांडेय को श्रद्धांजलि दी गयी।

वहीं कुशीनगर जिले से विधायक रहे पूर्णमासी देहाती, बुलंदशहर जिले के छत्रपाल सिंह ‘छतर सिंह’, एटा जिले के पूर्व विधायक रज्‍जन पाल सिंह, फर्रुखाबाद जिले से विधायक छोटे सिंह यादव, भदोही जिले के विधायक राम रति बिंद और प्रतापगढ़ जिले के पूर्व विधायक लक्ष्‍मीनारायण पांडेय ‘गुरु जी’ को सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी।

 ⁠

महाना ने कहा, “विधानसभा के इन पूर्व सदस्यों के निधन से आज पूरा सदन शोकाकुल है। मैं अपनी और सदन की ओर से ईश्‍वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्‍माओं को शांति प्रदान करें तथा उनके शोक संतप्त परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

भाषा आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में