उप्र: मतदाता सेवाओं को और सुलभ बनाने के उद्देश्य से ‘बुक-ए-कॉल विद बीएलओ’ सुविधा उपलब्ध

उप्र: मतदाता सेवाओं को और सुलभ बनाने के उद्देश्य से ‘बुक-ए-कॉल विद बीएलओ’ सुविधा उपलब्ध

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 12:20 AM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 12:20 AM IST

लखनऊ, नौ जनवरी (भाषा) भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से मतदाता सूची के जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरान ‘बुक-ए-कॉल विद बीएलओ’ सुविधा शुरू की है। शुक्रवार को आयोग की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि आपत्ति और दावे दर्ज कराने की अवधि छह फरवरी, 2026 तक प्रभावी रहेगी।

बयान के अनुसार इस सुविधा के माध्यम से कोई भी मतदाता अपने बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) से सीधे बात करने के लिए फोन कॉल बुक कर सकता है। यह सेवा मतदाता सूची/एसआईआर से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता प्राप्त करने के लिए उपयोगी है।

भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल तथा ऐप पर अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉग-इन कर इस सुविधा का उपयोग किया जा सकता है। आयोग ने बताया कि यदि मतदाता का नंबर पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है, तो उसे पहले ‘साइन अप’ करना होगा।

पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉग इन करने या ओटीपी का उपयोग करके साइन-अप प्रक्रिया पूरी करने के बाद, मतदाता अपना ईपीआईसी या संदर्भ नंबर दर्ज करके या राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र और बूथ नंबर जैसी जानकारी प्रदान करके कॉल बुक कर सकते हैं। संबंधित बीएलओ 48 घंटों के भीतर मतदाता से संपर्क करेगा।

भाषा आनन्द सिम्मी

सिम्मी