उप्र : डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी, तीन दर्जन यात्री घायल

उप्र : डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी, तीन दर्जन यात्री घायल

  •  
  • Publish Date - August 12, 2022 / 10:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), 12 अगस्त (भाषा)। जनपद के थाना नगला खंगर क्षेत्र में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से गोरखपुर जा रही एक डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार 36 यात्री घायल हो गए ।

इनमें से 28 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बाकी को मामूली उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश नारायण ने बताया कि गोरखपुर के प्राइवेट ट्रैवल्स की बस दिल्ली से बृहस्पतिवार की रात साढ़े आठ बजे सवारी लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हुई । जैसे ही बस जनपद फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र में आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंची, वह असंतुलित होकर मार्ग विभाजक (डिवाइडर) से टकराई और खाई में जा गिरी ।

उन्होंने बताया कि इसमें सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से सैफई अस्पताल भेजा गया जहां उनका उपचार चल रहा है।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा