उप्र : हरदोई में बुलडोजर चलाकर दबंगों से मुक्त कराया गया अवैध कब्जा

उप्र : हरदोई में बुलडोजर चलाकर दबंगों से मुक्त कराया गया अवैध कब्जा

उप्र : हरदोई में बुलडोजर चलाकर दबंगों से मुक्त कराया गया अवैध कब्जा
Modified Date: January 8, 2026 / 08:19 pm IST
Published Date: January 8, 2026 8:19 pm IST

हरदोई, आठ जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की खसौरा ग्राम पंचायत के मजरा दिउसीपुर में कई वर्षों से दबंगों के अवैध कब्जे के चंगुल में फंसी जमीन को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर मुक्त करा लिया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर की गयी है।

उपजिलाधिकारी मयंक कुंडू ने बृहस्पतिवार को बताया कि खसौरा के मजरे दिउसीपुर के रहने वाले आदेश शुक्ला नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि गांव के ही पवन, मनसुख, राधिका और अनिल ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा है। वर्षों तक न्याय के लिए दर-दर भटकने के बावजूद दबंग कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं थे।

उन्होंने बताया कि आदेश शुक्ला ने समाधान दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत की, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। आज प्रशासनिक अमला व्यापक पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचा और अवैध कब्जे के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई शुरू की।

 ⁠

कुंडू ने बताया कि दबंगों द्वारा बनाए गए पक्के कमरे, छप्पर, झोपड़ियों और टीन शेड को ध्वस्त कर जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध और हंगामा करने की कोशिश की, जिससे पुलिस के साथ उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई लेकिन पर्याप्त पुलिस बल और प्रशासनिक सख्ती के आगे दबंगों की एक न चली। अंततः पूरी जमीन को कब्जा मुक्त कराकर विधिवत रूप से शिकायतकर्ता को सौंप दिया गया।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि अवैध कब्जेदारों को एक सप्ताह पूर्व ही कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया गया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कब्जा नहीं हटाया। इसी के चलते राजस्व टीम और पुलिस बल के सहयोग से यह सख्त कार्रवाई की गई।

भाषा

सं, सलीम रवि कांत


लेखक के बारे में