उप्र : अवैध संबंध के शक में व्यक्ति ने पत्नी की हत्या की

उप्र : अवैध संबंध के शक में व्यक्ति ने पत्नी की हत्या की

उप्र : अवैध संबंध के शक में व्यक्ति ने पत्नी की हत्या की
Modified Date: November 7, 2025 / 11:12 pm IST
Published Date: November 7, 2025 11:12 pm IST

पीलीभीत (उप्र), सात नवंबर (भाषा) पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की लाठी मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार, झगड़े के दौरान आरोपी राम बहादुर ने आपा खो दिया और अपनी पत्नी अनीता देवी (32) के सिर पर लाठी से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि अनीता बेहोश हो गई और उसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

 ⁠

पूरनपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) पवन पांडे ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची, साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

उन्होंने बताया कि फरार पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

भाषा सं जफर शफीक

शफीक


लेखक के बारे में