उप्र : शराब के नशे में पड़ोसियों के बीच मारपीट, एक की मौत
उप्र : शराब के नशे में पड़ोसियों के बीच मारपीट, एक की मौत
मिर्जापुर (उप्र), दो अक्टूबर (भाषा) मिर्जापुर जिले के चुनार क्षेत्र में शराब के नशे में दो पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक (नक्सल) ओपी सिंह ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि चुनार थाना क्षेत्र के रायपुरिया गांव में 47 वर्षीय बल्लू साहनी अपने पड़ोसी गोपी साहनी के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात पर उनके बीच बहस छिड़ गई और बात बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई।
उन्होंने बताया कि मारपीट में बल्लू को चोटें आईं और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी गोपी को हिरासत में ले लिया है।
सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि दोनों के बीच पहले से कोई रंजिश नहीं थी और यह घटना बहस के दौरान अचानक घटी। बहरहाल, पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं. सलीम मनीषा
मनीषा

Facebook



