उप्र : ई-रिक्शा पलटने से एक व्यक्ति की मौत

उप्र : ई-रिक्शा पलटने से एक व्यक्ति की मौत

उप्र : ई-रिक्शा पलटने से एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: November 3, 2025 / 03:23 pm IST
Published Date: November 3, 2025 3:23 pm IST

गाजीपुर (उप्र), तीन नवंबर (भाषा) गाजीपुर जिले के नंदगंज में एक ई-रिक्शा के असंतुलित होकर पलट जाने से उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बलिया जिले के रसड़ा स्थित नरनी गांव के मूल निवासी रामशैलेश गुप्ता (55) रविवार को अपना कुछ सामान ई-रिक्शा पर रखकर फोरलेन राजमार्ग की ओर जा रहे थे। रास्ते में शादियाबाद मोड़ के पास रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए गुप्ता को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं सलीम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में