गोंडा (उप्र), 16 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने पीएसी के एक आरक्षी से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते प्लाटून कमांडर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
देवीपाटन मंडल के थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि आंबेडकर नगर जिले के ककराही निवासी रूपेंद्र राव गोंडा में पीएसी की 30वीं बटालियन में आरक्षी के पद पर तैनात हैं। उनके विरुद्ध ड्यूटी में लापरवाही बरते जाने से सम्बंधित एक विभागीय कार्यवाही चल रही थी जिसे खत्म कराने के लिए वह पिछले दिनों अपने प्लाटून कमांडर सूबेदार राम केवल सिंह से मिला था। सिंह ने कार्यवाही को खत्म कराने के लिए राव से 10 हजार रुपए की मांग की।
पीड़ित के शिकायत करने पर बुधवार की शाम भ्रष्टाचार निरोधक दल ने कुशीनगर जिले के सिरसिया निवासी प्लाटून कमांडर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और रिश्वत देने के लिए पीड़ित आरक्षी को प्लाटून कमांडर के पास भेजा।
प्लाटून कमांडर द्वारा पीएसी कैंटीन के बाहर आरक्षी से रिश्वत लेते ही भ्रष्टाचार निरोधक दल ने उन्हें धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
भाषा सं जफर
वैभव मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)