Transfer News: बदले गए कई जिलों के एडिशनल कलेक्टर, इन विश्वविद्यालयों को मिले नए कुलसचिव, सरकार ने 22 अफसरों को किया इधर से उधर
बदले गए कई जिलों के एडिशनल कलेक्टर, इन विश्वविद्यालयों को मिला नया कुलसचिव, UP PCS Transfer News: Additional Collectors of several districts transferred
UP PCS Transfer News. Image Source- IBC24
लखनऊ। UP PCS Transfer News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में प्रशासनिक फेरबदल का दौर लगातार जारी है। मंगलवार को पहले सात आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए, वहीं देर रात बड़े स्तर पर पीसीएस अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए गए। इस क्रम में कुल 22 पीसीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार पीसीएस अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ का परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है। वहीं रमेश बाबू, अनिल कुमार, दीपक वर्मा, महिपाल सिंह सहित कई अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती दी गई है।
कई जिलों में एडीएम और नगर मजिस्ट्रेट बदले
UP PCS Transfer News: तबादला सूची के अनुसार परमानंद झा को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जौनपुर बनाया गया है। सोहनलाल को अपर जिलाधिकारी न्यायिक शामली, मीनाक्षी पांडे को नगर मजिस्ट्रेट सीतापुर, रमेश बाबू को नगर मजिस्ट्रेट मऊ और प्रेम नारायण सिंह को अपर जिलाधिकारी प्रशासन देवरिया की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह चंद्रशेखर को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व चित्रकूट, राजेश कुमार को अपर जिलाधिकारी न्यायिक कानपुर नगर और विजय कुमार सिंह को मुख्य राजस्व अधिकारी देवरिया नियुक्त किया गया है।
अलीगढ़, लखनऊ और इटावा में अहम तैनातियां
पीसीएस अधिकारी अनिल कुमार को अपर जिलाधिकारी न्यायिक अलीगढ़ बनाया गया है। अखिलेश यादव को अपर आयुक्त अलीगढ़ और प्रबुद्ध सिंह को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा नम्रता सिंह को अपर जिलाधिकारी (भू-अ) लखनऊ और दीपक वर्मा को कुलसचिव उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई (इटावा) बनाया गया है। महिपाल सिंह को प्रधान प्रबंधक उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।
बिजनौर, गाजियाबाद और अयोध्या मंडल में भी बदलाव
विवेक कुमार मिश्रा को सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, अवनीश कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति गाजियाबाद, ओम प्रकाश को अपर जिलाधिकारी न्यायिक कौशांबी और रवेंद्र कुमार को उपजिलाधिकारी श्रावस्ती बनाया गया है। वहीं अंशिका दीक्षित को अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिजनौर, शरद कुमार पाल को अपर जिलाधिकारी न्यायिक बिजनौर और रितु पुनिया को अपर आयुक्त अयोध्या मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें
- राजधानी के पास उड़ान भरते ही विमान क्रैश, भयानक विमान हादसे में आर्मी चीफ समेत 5 की दर्दनाक मौत, PM ने की पुष्टि, देखें वीडियो
- Renu Chaudhary Video: विदेशी कोच को धमकाने वाली बीजेपी पार्षद ने मांगी माफी, वीडियो जारी कर कह दी ये बड़ी बात, देखें
- TS Singh Deo Latest News: ‘टीएस सिंहदेव क्रिसमस और रमजान मनाते हैं, रोजा भी रखते है”.. जाने किस भाजपा नेता ने किया सनसनीखेज दावा..

Facebook



