Renu Chaudhary Video: विदेशी कोच को धमकाने वाली बीजेपी पार्षद ने मांगी माफी, वीडियो जारी कर कह दी ये बड़ी बात, देखें
Renu Chaudhary Video: विदेशी कोच को धमकाने वाली बीजेपी पार्षद ने मांगी माफी, वीडियो जारी कर कह दी ये बड़ी बात, देखें
Renu Chaudhary Video/Image Source: IBC24
- भाजपा पार्षद का विवादास्पद बयान वायरल!
- फुटबॉल कोच को हिंदी न बोलने पर दी धमकी
- अब बीजेपी पार्षद ने मांगी माफी
दिल्ली: Renu Chaudhary Video: दिल्ली के एक पार्क में भारतीय जनता पार्टी की पार्षद रेणु चौधरी द्वारा एक विदेशी फुटबॉल कोच को हिंदी न बोलने पर धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया जिसके बाद पार्षद ने माफ़ी मांगी है।
भाजपा पार्षद की धमकी से मच गया बवाल (Renu Chaudhary Controversy)
Renu Chaudhary Video: वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला जो रेणु चौधरी हैं, एक विदेशी फुटबॉल कोच को धमकाते हुए कह रही हैं तुम लोग 15 साल से इस इलाके में रह रहे हो, लेकिन अभी तक हिंदी नहीं सीखी। अगर हिंदी नहीं सीखेंगे तो यह पार्क तुमसे ले लिया जाएगा। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया और इसके बाद विवाद पैदा हो गया।
ये दिल्ली की भाजपा पार्षद रेनू चौधरी हैं, जो अफ्रीकी कोच को धमका रही हैं।
उन्होंने कोच से कहा कि वे हिंदी सीख लें, वरना उन्हें सार्वजनिक पार्क इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसी वजह से भारत की वैश्विक छवि उनके जैसे लोगों के कारण धूमिल हो रही है।
उनकी तत्काल निंदा की… pic.twitter.com/QW8zy4UVtI
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) December 22, 2025
अब बीजेपी पार्षद को माफी भी मांगनी पड़ी (Delhi BJP Councillor)
Renu Chaudhary Video: इस मामले में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद रेणु चौधरी ने अपने शब्दों के लिए माफी मांगी है। पार्षद ने कहा कि यदि उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो तो वे खेद प्रकट करती हैं। उन्होंने आगे कहा की मैं वार्ड नंबर 197 पटपड़गंज से पार्षद रेणु चौधरी हूं। निगम से संबंधित जो भी शिकायतें हैं, उन्हें सुनना जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है और मैं अपनी इस जिम्मेदारी का पालन कर रही थी।
रेनू जी एक समाजसेवी और एक ईमानदार वार्ड पार्षद है जो 24/7 जनता के सुख दुख में रहती है।
अपने वार्ड को जाम मुक्त और साफ सफाई का काफी ध्यान रखती है।
हाल में ही इनका वीडियो वायरल हुआ था जिसमें इन्होंने एक अफ्रीकन नागरिक जो फुटबॉल सिखाता था बच्चों को हिंदी सीखने और बोलने को लेकर… pic.twitter.com/u4jh7CK5ou
— Ratan Ranjan (@RatanRanjan_) December 23, 2025

Facebook



