उप्र में सड़कों में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क: मायावती

उप्र में सड़कों में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क: मायावती

  •  
  • Publish Date - September 15, 2021 / 10:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

लखनऊ, 15 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की सड़कों की खराब हालत और गड्ढों पर सरकार को घेरते हुये बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि उप्र के सड़कों की हालत फिर से इतनी ज्यादा खराब हो गई हैं कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सड़कों में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा , ”उप्र में कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था की तरह ही यहाँ के सड़कों की भी दुर्दशा व ख़स्ताहाली से आमजनजीवन काफी बेहाल है तथा गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क हादसों व इसमें होने वाली दर्दनाक मौतों की ख़बरों से अख़बार भरे पड़े हैं, यह अति-दुःखद व सरकार की विफलता का जीता-जागता प्रमाण।’’

मायावती ने कहा, ‘‘सड़कें लोगों की बुनियादी ज़रूरत व विकास से विशेषतः जुड़ी हुई हैं तथा इनके बारे में भी सरकार चाहे जितने भी नारे व दावे कर ले लेकिन उप्र के सड़कों की हालत फिर से इतनी ज्यादा खराब हो गई हैं कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सड़कों में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। सरकार ध्यान दे।’’

भाषा जफर

निहारिका शाहिद

शाहिद