राजधानी में 14 जनवरी तक रहेगी बच्चों की छुट्टी, शिक्षक और कर्मचारी को जाना होगा विद्यालय

up school closed due to cold : जिलाधिकारी ने सूचना जारी करते हुए सभी स्कूलों को 9 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है और इस आदेश का पालन करने के लिए सभी स्कूलों से आग्रह किया है।

राजधानी में 14 जनवरी तक रहेगी बच्चों की छुट्टी, शिक्षक और कर्मचारी को जाना होगा विद्यालय

Madhya Pradesh Gwalior Vyaapaar Mela

Modified Date: January 7, 2023 / 06:47 pm IST
Published Date: January 7, 2023 6:17 pm IST

up school closed due to cold : लखनऊ। पूरा उत्तर भारत इस समय भीषण ठंड की चपेट में है। शीतलहर और ठंडी हवाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 8वीं तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है। जिलाधिकारी ने सूचना जारी करते हुए सभी स्कूलों को 9 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है और इस आदेश का पालन करने के लिए सभी स्कूलों से आग्रह किया है।

आदेश के मुताबिक जिले में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मण्डल और सभी बोर्ड से संबंधित स्कूल बंद रहेंगे। वहीं स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर स्कूल में उपस्थित रहेंगे और वहां के कार्य को पूरा करेंगे।

read more: बिहार में जाति आधारित गणना की कवायद आज से शुरू; नीतीश ने कहा, केन्द्र इसके लिए तैयार नहीं, राज्य करवा रहा है

 ⁠

नोएडा के स्कूल 14 जनवरी, 2023 तक बंद

बता दें कि नोएडा के स्कूल 14 जनवरी, 2023 तक बंद रहेंगे। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी द्वारा जारी ताजा आदेशों के अनुसार, नोएडा में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल शीतलहर के कारण 14 जनवरी, 2023 तक बंद रहेंगे। कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए समय में बदलाव किया गया है।

लखनऊ में शीतलहर को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद किए गए हैं। सभी बोर्ड के स्कूलों को 9 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।

गाजियाबाद में सर्दी की छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला

गाजियाबाद में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सर्दी की छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। शीत लहर और घने कोहरे के चलते बेसिक शिक्षा विभाग गाजियाबाद ने स्कूलों के विंटर वेकेशन को 11 जनवरी तक लागू कर दिया है। यह फैसला केवल कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के लिए लिया गया है। इससे पहले 8वीं तक बच्चों की सर्दी की छुट्टियां 07 जनवरी तक ही थीं। जिला शिक्षा विभाग ने अपने नए निर्देश में वेकेशन बढ़ाने के साथ-साथ किसी भी कार्यक्रम के लिए भी बच्चों को न बुलाने का आदेश दिया है।

मैनपुरी जिले में शीतकालीन अवकाश के कारण 14 जनवरी तक स्कूल बंद

इसी तरह मैनपुरी जिले में शीतकालीन अवकाश के कारण 14 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिये गये हैं, मैनपुरी बेसिक शिक्षा विभाग के आदेशानुसार आठवीं कक्षा तक स्कूल बंद रहेंगे।

read more:  एशिया कप से पहले BCCI के नए सिलेक्टर्स की लिस्ट आई सामने, फिर बने चेतन शर्मा चीफ सलेक्टर, चयन समिति में इन सदस्यों को मिली जगह


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com