उप्र: चोकर व्यवसायी के गोदाम से सात लाख रूपये की लूट
उप्र: चोकर व्यवसायी के गोदाम से सात लाख रूपये की लूट
सहारनपुर, 20 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बृहस्पतिवार को तीन अज्ञात बदमाशों ने चोकर के एक व्यवसायी के गोदाम पर हमलाकर सात लाख रुपये की नकदी लूट ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि पूर्वाह्न लगभग साढ़े 11 बजे जनकपुरी थाना क्षेत्र में संजीव खेड़ा नाम के चोकर व्यापारी के गोदाम पर तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे और कर्मचारियों को तमंचों से डरा करके सात लाख रूपये की नकदी लूट कर भाग निकले।
उन्होंने बताया कि लूटेरों ने जाते-जाते कर्मचारियो को गोदाम के अंदर ही बंद कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियो ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में लूट के बाद तीनों बदमाश पैदल ही दूधली इलाके की ओर जाते हुए दिखाई दिये।
तिवारी ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिये पुलिस की टीमों का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।
भाषा सं सलीम जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



