उप्र : उप जिलाधिकारी के अर्दली का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला
उप्र : उप जिलाधिकारी के अर्दली का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला
अमेठी (उप्र), एक जनवरी (भाषा) अमेठी थाना क्षेत्र के ताला खजूरी के पास उपजिलाधिकारी (एसडीएम) गौरीगंज के अर्दली का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे पटरी से कुछ दूरी पर बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि गौरीगंज के महिमापुर निवासी शिव शंकर पांडेय यहां उप जिलाधिकारी अभिनव कनौजिया के यहां अर्दली के पद पर कार्यरत थे । पांडेय का शव रविवार रात अमेठी थाना क्षेत्र के ताला खजूरी के पास बरामद हुआ ।
शव पर गंभीर चोट के निशान हैं।
ताला खजूरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भाषा सं जफर नरेश मनीषा
मनीषा

Facebook



