उप्र: पूर्ण टीकाकरण के बावजूद संक्रमित हुए किशोर की मेरठ में इलाज के दौरान मौत

उप्र: पूर्ण टीकाकरण के बावजूद संक्रमित हुए किशोर की मेरठ में इलाज के दौरान मौत

  •  
  • Publish Date - June 29, 2022 / 10:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

गाजियाबाद, 29 जून (भाषा) कोरोनारोधी टीके की दोनों खुराक लेने के बाद संक्रमण की चपेट में आए 15 वर्षीय लड़के की मेरठ के मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। लड़के को पांच दिन पहले गाजियाबाद के नर्सिंग होम से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शुभम में पिछले सप्ताह कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसने कोरोनारोधी टीके की दोनों खुराकें ली थीं।

अधिकारियों ने कहा, शुभम गाजियाबाद के मोदी नगर का मूल निवासी था।

गाजियाबाद के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गुप्ता ने कहा कि लड़का बुखार और सांस लेने की समस्या से पीड़ित था। उन्होंने कहा कि उसका ऑक्सीजन स्तर लगातार घट रहा था, जिसके कारण मंगलवार रात उसकी मौत हो गई।

गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग परिवार के सभी सदस्यों और मृतक के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की कोविड-19 की जांच कर रहा है।

भाषा

फाल्गुनी पवनेश

पवनेश