उप्र: मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

उप्र: मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

उप्र: मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
Modified Date: September 30, 2025 / 10:44 pm IST
Published Date: September 30, 2025 10:44 pm IST

सहारनपुर, 30 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, नकुड़ थानाक्षेत्र के नसरूल्लागढ गांव के तीन युवकों द्वारा सोमवार को सोशल मीडिया पर आपतिजनक पोस्ट डालने की सूचना मिली।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 ⁠

नकुड़ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अशोक सिसोदिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने नसरूल्लागढ़ निवासी अंकित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपियों को चिन्हित किया।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दानिश, गयूर अख्तर और हाशिम के रूप में हुई है।

सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में