सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), आठ सितंबर (भाषा) सुलतानपुर जिले के चांदा क्षेत्र में एक बेकाबू मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे चंद्रप्रकाश तिवारी (22) और मौसम तिवारी (23) नामक युवक एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद धमहा गांव स्थित अपने घर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। रास्ते में रामपुर कर्बला के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोग दोनों को पास के अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर वहां के चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं सलीम
मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : कतर्नियाघाट जंगल में बाघ के हमले से 10…
2 hours ago‘मैं अटल हूं’ की टीम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री…
15 hours ago