उप्र : बलिया में पिता की डांट फटकार से क्षुब्ध युवती ने की आत्महत्या

उप्र : बलिया में पिता की डांट फटकार से क्षुब्ध युवती ने की आत्महत्या

उप्र : बलिया में पिता की डांट फटकार से क्षुब्ध युवती ने की आत्महत्या
Modified Date: March 9, 2025 / 05:32 pm IST
Published Date: March 9, 2025 5:32 pm IST

बलिया, नौ मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पिता की डांट फटकार से क्षुब्ध एक युवती ने रविवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार जिले के मनियर थाना क्षेत्र के बड़ा पोखरा मोहल्ले में रविवार को पूर्वाह्न साढ़े दस बजे अदिति गुप्ता (19) ने घर के एक कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने बताया कि उसके पिता मनोज गुप्ता जब किराना की अपनी दुकान से घर लौटे तो अदिति का कमरा अंदर से बंद मिलने पर उन्होंने किसी तरह से दरवाजा खोला और घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी।

 ⁠

थाना प्रभारी रत्नेश दूबे ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी के मुताबिक, अदिति को किसी बात को लेकर उसके पिता मनोज गुप्ता ने डांट फटकार लगाई थी, जिसके बाद अदिति ने यह कदम उठा लिया।

अदिति 11वीं कक्षा की छात्रा थी तथा चार बहनों में दूसरे नंबर पर थी। घटना के समय उसकी माता एक पुत्री को परीक्षा दिलाने के लिए बलिया गई हुई थी।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में