Encounter of Asad Ahmed : UPSTF की टीम ने सीधे खोपड़ी पर मारी गोली, निशाना इतना पक्का कि पल भर में ढेर हुआ अतीक का अंश

UPSTF team shot directly on Asad Ahmed's skull; निशाना इतना सटीक था कि पल भर में ही अतीक का अंश असद अहमद ढेर हो गया है।

Encounter of Asad Ahmed : UPSTF की टीम ने सीधे खोपड़ी पर मारी गोली, निशाना इतना पक्का कि पल भर में ढेर हुआ अतीक का अंश

UPSTF team shot directly on Asad Ahmed's skull

Modified Date: April 13, 2023 / 02:08 pm IST
Published Date: April 13, 2023 2:00 pm IST

UPSTF team shot directly on Asad Ahmed’s skull : झांसी। उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि असद को उमेश पाल हत्याकांड मामले में मोस्ट वांटेड थाा और 5 लाख रुपए का ईनाम भी था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए। असद के पास से 1 विदेशी हथियार भी बरामद किया गया है। वहीं, पुलिस ने असद के साथ एक और शूटर को भी मार गिराया है, उसके पास से भी एक विदेशी हथियार बारामद हुई है।

 

read more : आतंक का खात्मा! अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, उमेश पाल की पत्नी ने CM योगी और UP पुलिस का जताया आभार…देखें और क्या कहा 

 ⁠

UPSTF team shot directly on Asad Ahmed’s skull : मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि अतीक का बेटा असद और एक अन्य शूटर गुलाम झांसी में छिपे बैठे हैं। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की और दोनों को मार गिराया। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में असद और गुलाम मोस्ट वांडेट थे और दोनों के पर पांच—पांच लाख रुपए का इनाम भी था।

read more : कटघरे में खड़ा था अतीक अहमद, तभी आई बेटे के एनकाउंटर की खबर, सुनकर खूब रोया माफिया 

 

उमेश पाल की पत्नी ने CM योगी और UP पुलिस का जताया आभार

अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद उमेश पाल की पत्नी और मां ने कहा कि मुझे सीएम योगी और यूपी की पुलिस पर पूरा भरोसा था। जो हुआ अच्छा हुआ। सीएम योगी ने हमारी मांगों का सुना और इंसाफ दिलाया। देखें वीडियो और क्या कहा..

read more : आतंक का खात्मा! अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, उमेश पाल की पत्नी ने CM योगी और UP पुलिस का जताया आभार…देखें और क्या कहा 

सीधे खोपड़ी पर मारी गोली

यूपीएसटीएफ की टीम ने सीधे खोपड़ी पर मारी गोली मारी है। निशाना इतना सटीक था कि पल भर में ही अतीक का अंश असद अहमद ढेर हो गया है। इतना ही नहीं असद से साथ शूटर गुलाम भी मिट्टी में मिल गया। इस एनकाउंटर के बाद उमेश पाल की मां और पत्नी ने यूपी पुलिस और सीएम योगी का आभार जताया है। साथ ही कहा कि सीएम योगी के राज में हमें इंसाफ मिल गया।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years