उत्तर प्रदेश: अगस्त में 2.69 लाख लीटर अवैध शराब जब्त, लगभग दो हजार लोग गिरफ्तार किए गए

उत्तर प्रदेश: अगस्त में 2.69 लाख लीटर अवैध शराब जब्त, लगभग दो हजार लोग गिरफ्तार किए गए

उत्तर प्रदेश: अगस्त में 2.69 लाख लीटर अवैध शराब जब्त, लगभग दो हजार लोग गिरफ्तार किए गए
Modified Date: September 4, 2025 / 10:03 pm IST
Published Date: September 4, 2025 10:03 pm IST

लखनऊ, चार सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई तेज कर दी है और बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा कि इस साल एक से 31 अगस्त के बीच राज्य भर में कुल 10,503 मामले दर्ज किए गए।

बयान के अनुसार, उपरोक्त अवधि में 2.69 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की गई, 1,995 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा 351 लोगों को जेल भेजा गया।

इसमें कहा गया कि इसके अलावा, अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त 23 वाहनों को भी जब्त किया गया।

 ⁠

प्रदेशव्यापी अभियान की जानकारी देते हुए आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में 28 अगस्त से छह सितंबर तक 10 दिवसीय विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत 31 अगस्त तक 1,587 मामले दर्ज किए गए, 38,099 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, 340 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें से 83 को जेल भेजा गया, शराब के परिवहन में प्रयुक्त तीन वाहन जब्त किए गए।

अग्रवाल ने बताया कि इससे आबकारी विभाग की आय में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अगस्त तक प्रदेश सरकार को 22,337.62 करोड़ रुपये का आबकारी राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 3,021.41 करोड़ रुपये से 15.64 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने बताया कि केवल अगस्त में ही 3,754.43 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया।

राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति (जीरो टॉलरेंस) इस सफलता की सबसे बड़ी वजह है, जबकि विभागीय प्रवर्तन अभियानों ने इस कार्य को गति दी है।

भाषा जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में