उप्र : महोबा में कार ट्रक से टकराई, चार लोगों की मौत

उप्र : महोबा में कार ट्रक से टकराई, चार लोगों की मौत

उप्र : महोबा में कार ट्रक से टकराई, चार लोगों की मौत
Modified Date: February 28, 2025 / 12:22 pm IST
Published Date: February 28, 2025 12:06 pm IST

महोबा (उप्र), 28 फरवरी (भाषा) महोबा जिले के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-सागर राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार कार के एक ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसा बड़ा नाला के पास उस समय हुआ, जब प्रयागराज से भोपाल (मध्य प्रदेश) लौट रहे चार श्रद्धालुओं को लेकर जा रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई।

उसने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नरेश नागर (35), अवधेश नागर (35), भूरा गुर्जर (35) और पूजा नागर (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि हादसा शुक्रवार तड़के हुआ।

उन्होंने कहा कि चालक को संभवत: नींद आ गई जिससे कार ट्रक से टकरा गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा चंदन आनन्द

मनीषा सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।