उत्तर प्रदेश: दो दिन से लापता फिजियोथेरेपी छात्रा का शव पेड़ से लटका हुआ मिला

उत्तर प्रदेश: दो दिन से लापता फिजियोथेरेपी छात्रा का शव पेड़ से लटका हुआ मिला

उत्तर प्रदेश: दो दिन से लापता फिजियोथेरेपी छात्रा का शव पेड़ से लटका हुआ मिला
Modified Date: January 24, 2026 / 08:03 pm IST
Published Date: January 24, 2026 8:03 pm IST

सहारनपुर (उप्र) 24 जनवरी (भाषा) सहारनपुर जिले में देवबंद थाना इलाके में दो दिन से लापता फिजियोथरेपी मेडिकल की छात्रा का शव शनिवार को पेड़ से लटका हुआ मिला।

पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिन्दुओं से मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

देवबंद के पुलिस क्षेत्राधिकारी अभितेष सिह ने बताया कि थाना देवबंद के बीबीपुर गांव के निवासी सोमवाल की बेटी रवीना (22) मुजफरनगर से फिजियोथरेपी की पढ़ाई के साथ-साथ सहारनपुर के रेलवे रोड पर स्थित एक चिकित्सक के यहां काम भी कर रही थी।

सिंह ने बताया कि परिजन ने जानकारी दी कि रवीना 22 जनवरी को घर से सहारनपुर काम के लिये गई थी लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटने पर क्लिनिक से संपर्क किया गया तो पता चला कि वह शाम को छुट्टी करके घर जा चुकी है।

परिजनों ने रवीना की तलाश के लिये रिश्तेदारों, परिचितों से पूछताछ की और पूरे गांव में उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। तलाश के बाद शुक्रवार शाम को परिजन ने देवबंद के थाने में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने भी युवती की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शनिवार को दिवालहेडी मार्ग पर जंगल में एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सिंह के अनुसार प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनो बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******