उप्र: प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से एक दिन पहले वाराणसी पहुंचे योगी, काशी विश्वनाथ के किये दर्शन

उप्र: प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से एक दिन पहले वाराणसी पहुंचे योगी, काशी विश्वनाथ के किये दर्शन

उप्र: प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से एक दिन पहले वाराणसी पहुंचे योगी, काशी विश्वनाथ के किये दर्शन
Modified Date: August 1, 2025 / 09:16 pm IST
Published Date: August 1, 2025 9:16 pm IST

वाराणसी, एक अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार देर शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किये।

मुख्यमंत्री योगी सावन महीने में बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में तीसरी बार दर्शन के लिए पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार को वाराणसी दौरे से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी यहां पहुंचे।

 ⁠

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, योगी शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी हवाई अड्डे पर अगवानी करेंगे और इससे पहले कई कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और इस दौरान करीब 2200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वाराणसी पहुंच चुके हैं।

भाषा आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में