उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पद से इस्तीफा दिया

उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पद से इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - March 15, 2022 / 10:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

लखनऊ, 15 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी पराजय के बाद प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

लल्‍लू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भेजकर अपना इस्तीफा सौंपा और मंगलवार रात को इस पत्र को ट्विटर पर साझाकर यह जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट किया, ” विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार। कार्यकर्ता के तौर पर आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा।”

गांधी को लिखे पत्र में उन्होने कहा, ”मैं अजय कुमार लल्लू अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सादर अवगत कराना चाहता हूँ कि विगत दिनों प्रदेश में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने इस चुनाव में पूरी मेहनत और लगन से पार्टी के लिए काम किया और साथ ही संगठन को ग्राम स्तर तक पहुँचाया।”

उन्होंने लिखा, ” समय-समय पर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ हमने संघर्ष किया, लेकिन इस चुनाव में हमें अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा, इस हार की मैं नैतिक रूप से जिम्मेदारी लेते हुए अपने अध्यक्ष पद के दायित्व से इस्तीफा दे रहा हूँ।”

उन्होंने कहा, ”आप सब ने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा करते हुए उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया, इसके लिए में जीवन भर आभारी रहूंगा तथा पार्टी के लिए सदैव पूरी निष्ठा से काम करता रहूँगा।”

गौरतलब है कि सात चरणों में संपन्न हुए उप्र विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को हुई और कांग्रेस पार्टी को मात्र दो सीटों पर जीत मिली। पिछली 17वीं विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता रहीं आराधना मिश्रा ‘मोना’ प्रतापगढ़ जिले की अपनी परंपरागत रामपुर खास सीट से चुनाव जीती जबकि महराजगंज जिले की फरेंदा विधानसभा सीट से वीरेंद्र चौधरी चुनाव जीते।

कुशीनगर जिले की तमकुहीराज विधानसभा सीट से दो बार से चुनाव जीत रहे अजय कुमार लल्‍लू खुद चुनाव हार गये और तीसरे नंबर पर चले गये। कांग्रेस ने इस बार 403 में से केवल दो सीटों पर जीत हासिल की और उसे 2.33 प्रतिशत वोट मिले जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में सात सीटों पर जीत के साथ पार्टी को 6.25प्रतिशत मत मिले थे।

मंगलवार को दिन में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपने खराब प्रदर्शन की समीक्षा करने, कमियों की पहचान करने और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य के लिए भविष्य की योजनाओं को चाक-चौबंद करने के लिए नई दिल्ली में एक बैठक की। उत्तर प्रदेश की प्रभारी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें राज्य से पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया।

भाषा आनन्द राजकुमार

राजकुमार