मुजफ्फरनगर (उप्र), 10 जून (भाषा) मुजफ्फरनगर पुलिस ने जंगल में एक महिला का अधजला शव मिलने के मामले में उसके पिता और भाई को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को आशंका है कि यह झूठी शान की खातिर हत्या का मामला है। सरस्वती मालियान (23) का शव तीन जून को अधजली हालत में जंगल में मिला था।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता के पिता और भाई को उसकी कथित हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि महिला के पिता राजवीर सिंह (55) और उसके भाई सुमित कुमार (24) को रविवार शाम काकरोली थाने के अंतर्गत जदवाड़ गांव से गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी ने कहा, “पूछताछ में दोनों आरोपियों ने सरस्वती की गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल की। उन्होंने दावा किया कि उसने अपने रिश्ते के कारण परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है।”
उनके अनुसार, पूछताछ में पता चला कि दोनों पिता-पुत्र ने 29 मई को सरस्वती की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में उसके शव को नहर के पास ले जाकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
पुलिस के अनुसार, सरस्वती ने दो बार शादी की थी – एक बार 2019 में और दूसरी बार 2022 में। लेकिन दोनों ही शादियां टूट गईं और वह अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ अपने प्रेमी के पास लौट गई।
पुलिस राजवीर सिंह और सुमित कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
गुरुग्राम में एक ई-कॉमर्स बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाली सरस्वती अपने गांव के एक व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। उसका आंशिक रूप से जला हुआ शव तीन जून को गांव के पास एक जंगल में मिला था।
भाषा सं जफर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)