उत्तर प्रदेश : पिता ने गर्भवती बेटी की हत्या कर थाने में आत्मसर्मपण किया

उत्तर प्रदेश : पिता ने गर्भवती बेटी की हत्या कर थाने में आत्मसर्मपण किया

उत्तर प्रदेश : पिता ने गर्भवती बेटी की हत्या कर थाने में आत्मसर्मपण किया
Modified Date: August 9, 2024 / 04:13 pm IST
Published Date: August 9, 2024 4:13 pm IST

बरेली, नौ अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में एक पिता ने अपनी 17 वर्षीय गर्भवती बेटी की बृहस्पतिवार रात गला दबाकर हत्या कर दी और थाने पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, घटना सीबीगंज थाना क्षेत्र के गोकुलपुर में हुई।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी के मुताबिक, सीबीगंज थाना क्षेत्र के गोकुलपुर की रहने वाली नाबालिग लड़की का फतेहगंज पश्चिमी के रसूला गांव में रहने वाले भुजेंद्र उर्फ भूरा श्रीवास्तव के साथ प्रेम संबंध थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि लड़की के गर्भवती होने के बाद उसके पिता रमेश कुमार ने सीबीगंज थाने में दुष्कर्म और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी भुजेंद्र उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और लड़की का बयान दर्ज करने के बाद उसे परिवार वालों के साथ वापस भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, बदनामी के डर से नाबालिग लड़की के पिता ने रात के वक्त बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और परसा खेड़ा चौकी पर पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस ने लड़की का शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं जफर खारी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में