उत्तर प्रदेश: शिवभक्त बनकर कांवड़ शिविरों में चोरी की कोशिश करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: शिवभक्त बनकर कांवड़ शिविरों में चोरी की कोशिश करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: शिवभक्त बनकर कांवड़ शिविरों में चोरी की कोशिश करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार
Modified Date: July 21, 2025 / 08:28 pm IST
Published Date: July 21, 2025 8:28 pm IST

मुजफ्फरनगर, 21 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को शिवभक्त बनकर कांवड़ शिविरों में चोरी की कोशिश करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये पांचों लोग आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान सुहैल, आसिफ, आसिफ, शमशाद और आबिद के रूप में हुई है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पांचों लोगों को सिविल लाइंस थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर भगवा वस्त्र पहने थे और कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के साथ घुलने-मिलने के लिए हिंदू नामों का इस्तेमाल कर रहे थे।

कुमार ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 298 (अपराध के सबूत मिटाना या अपराधी को बचाने के लिए झूठी जानकारी देना), 318 (धोखाधड़ी) और 319 (छद्मवेश धारण करके धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और वे कांवड़ियों के मोबाइल फोन, बैग और अन्य सामान चोरी करने के इरादे से विभिन्न कांवड़ शिविरों में घुसते पाए गए थे।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए उन पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में