उत्तर प्रदेश: नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
कुशीनगर, 24 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने और धर्म परिवर्तन कराकर कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने संवाददाताओं बताया कि12 जुलाई को नेबुआ नौरंगिया थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी को शमसाद नाम का एक व्यक्ति अपने साथ ले गया है।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लड़की को ढूंढ निकाला गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीमों का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी शमसाद को नेबुआ नौरंगिया इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, शमशाद लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर अपने साथ केरल ले गया था और वहां आरोपी ने नाबालिग से दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने लड़की का नाम बदलकर नरगिस रख दिया था और इसी नाम से आधार कार्ड भी बनवा दिया था।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



