उप्र : प्रतापगढ़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उप्र : प्रतापगढ़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उप्र : प्रतापगढ़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
Modified Date: February 22, 2025 / 04:32 pm IST
Published Date: February 22, 2025 4:32 pm IST

प्रतापगढ़, 22 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की थाना नगर कोतवाली पुलिस ने पचास हजार रूपये के एक इनामी बदमाश गुलाम उर्फ़ काकड़ी उर्फ़ अब्बास अली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर शहर में स्थित रामलीला मैदान से पचास हजार रूपये के इनामी अपराधी गुलाम उर्फ़ काकड़ी उर्फ़ अब्बास अली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की दो जंजीर बरामद की हैं।

अब्बास अली मध्यप्रदेश के भोपाल का रहने वाला है।

 ⁠

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ने बताया कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर चौक के निकट 13 नवंबर 2024 को सादे कपड़ों में बदमाश पुलिस बन कर एक व्यक्ति का आभूषणों वाला बैग लेकर फरार हो गए थे, जिसके संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। इस मामले में गुलाम उर्फ काकड़ी का नाम सामने आया।

उन्होंने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक-प्रयागराज रेंज ने आरोपी गुलाम की गिरफ्तारी पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस नें गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर उसे जेल भेज दिया है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में