उप्र : ललितपुर में लाठी से पीटकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उप्र : ललितपुर में लाठी से पीटकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 06:12 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 06:12 PM IST

बांदा, 24 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में शराब के नशे में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान लाठी से पीटकर एक युवक की कथित रूप से हत्या कर दी गई। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जिले के तालबेहट क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभय नारायण राय ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात शराब के नशे में दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने संतोष (35) नामक युवक पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सीओ ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपी युवक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत