उप्र : सड़क पार करते समय बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
उप्र : सड़क पार करते समय बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
कौशांबी (उप्र), 11 नवंबर (भाषा) कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सड़क पार करते समय एक निजी बस की चपेट में आने से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के धन्नी गांव निवासी शारदा प्रसाद (55) के रूप में हुई है, जो आज सुबह शौच के लिए सड़क पार कर रहे थे तभी प्रयागराज से कानपुर जा रही एक निजी बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ की और प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 को अवरुद्ध कर दिया, जिसे बाद में खुलवा दिया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (चायल) अभिषेक सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वह स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है।
भाषा सं जफर गोला
गोला
गोला

Facebook



