1 December New Rules: 1 दिसंबर से बदल गए कई बड़े फाइनेंशियल नियम! जानिए इस महीने किन डेडलाइन्स को मिस करना पड़ सकता है भारी

1 दिसंबर से कई महत्वपूर्ण वित्तीय बदलाव लागू हो गए हैं। इनमें आधार-पैन लिंकिंग, आयकर रिटर्न से जुड़े नियम और बीएसई इंडेक्स में किए गए बदलाव शामिल हैं। साथ ही, एनपीएस से यूपीएस में स्विच करने का विकल्प भी 1 दिसंबर से खत्म हो गया है।

1 December New Rules: 1 दिसंबर से बदल गए कई बड़े फाइनेंशियल नियम! जानिए इस महीने किन डेडलाइन्स को मिस करना पड़ सकता है भारी

(1 December New Rules / Image Credit: IBC24 News)

Modified Date: December 1, 2025 / 02:36 pm IST
Published Date: December 1, 2025 2:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • SBI ने mCash सर्विस 1 दिसंबर से पूरी तरह बंद की।
  • NPS से UPS में स्विच करने का विकल्प अब उपलब्ध नहीं।
  • आधार–पैन लिंकिंग की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तय।

नई दिल्ली: 1 December New Rules: 1 दिसंबर 2025 से वित्तीय क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम नागरिकों, करदाताओं और निवेशकों पर पड़ेगा। इस महीने कई महत्वपूर्ण डेडलाइंस भी तय की गई हैं, जिन्हें समय पर पूरा न करने पर आर्थिक नुकसान या पेनल्टी भुगतनी पड़ सकती है। इन बदलावों में आधार, पैन लिंकिंग, आयकर रिटर्न फाइलिंग और बीएसई इंडेक्स में बड़े बदलाव खास तौर पर शामिल हैं।

SBI ने बंद की mCash सेवा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1 दिसंबर 2025 से अपनी mCASH सुविधा बंद कर दी है। यानी अब न तो OnlineSBI और न ही YONO Lite ऐप पर ग्राहक बिना बेनिफिशियरी जोड़े mCASH के जरिए पैसे भेज सकेंगे या किसी लिंक के माध्यम से फंड क्लेम कर पाएंगे। बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे सुरक्षित और व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाले अन्य विकल्प जैसे UPI, IMPS, NEFT और RTGS का उपयोग करें।

NPS से UPS में स्विच करने का विकल्प बंद

1 दिसंबर से NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) से UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) में स्विच करने का समय समाप्त हो गया है। सरकार ने इसके लिए 30 नवंबर 2025 तक की अंतिम तिथि तय की थी। UPS कई विशेष लाभ प्रदान करता है, जैसे टैक्स में रियायत, इस्तीफे और अनिवार्य रिटायरमेंट से जुड़ी बेहतर व्यवस्थाएं। खास बात यह है कि UPS चुनने वाले कर्मचारियों के पास भविष्य में फिर से NPS पर वापस लौटने की सुविधा भी रहेगी।

 ⁠

आधार-पैन लिंकिंग की अंतिम तारीख

जिन व्यक्तियों ने 1 अक्टूबर 2024 या उससे पहले आधार प्राप्त किया है, उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक आधार को पैन से लिंक करना अनिवार्य है। अगर यह समय पर नहीं किया गया, तो पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। निष्क्रिय पैन का सीधे असर बैंकिंग ट्रांजैक्शन, आयकर रिटर्न फाइलिंग और अन्य वित्तीय गतिविधियों पर पड़ेगा। इसलिए यह डेडलाइन करदाताओं के लिए बहुत जरूरी है।

BSE इंडेक्स में बड़े बदलाव

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दिसंबर में अपने प्रमुख इंडेक्स में बड़ा फेरबदल करने जा रहा है। 22 दिसंबर 2025 से इंटरग्लोब एविएशन को सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स को सूचकांक से हटाया जाएगा। BSE 100 और BSE Bankex जैसे अन्य इंडेक्स में भी बदलाव होंगे। इसका असर खासकर उन निवेशकों पर पड़ेगा जो इंडेक्स-आधारित फंड्स में निवेश करते हैं।

ITR फाइलिंग का अंतिम मौका

FY 2024-25 के लिए बिलेटेड और रिवाइज्ड आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है।

बिलेटेड रिटर्न

जो करदाता पहले समय पर रिटर्न नहीं भर पाए, वे देर से फाइल कर सकते हैं, लेकिन इस पर 5,000 रुपये (और आय 5 लाख रुपये से कम होने पर 1,000 रुपये) तक का लेट-फीस लगेगा।

रिवाइज्ड रिटर्न

यदि पहले फाइल किए गए रिटर्न में कोई गलती रह गई हो, तो उसे भी 31 दिसंबर तक सुधारा जा सकता है। इसके बाद केवल अपडेटेड रिटर्न (ITR-U) ही संभव होगा, जिसमें काफी अधिक टैक्स और ब्याज देना पड़ेगा।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।