उप्र : एटा में डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम की
उप्र : एटा में डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम की
एटा, आठ मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले में भुज्जापुर गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सुधांशु शेखर ने बताया कि, ‘अपने खेत की ओर जा रहे उमेश कुमार (35) को बजरी से भरे एक डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।’
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और भाग रहे डंपर चालक और क्लीनर को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने शव को उठाने से मना कर दिया। पीड़ित परिवार को सहायता का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने करीब दो घंटे बाद जाम हटा लिया।
सीओ ने कहा, ‘हमने डंपर को जब्त कर लिया है और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।’
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत
रवि कांत

Facebook



