उप्र : तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से अधिकारी की मौत

उप्र : तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से अधिकारी की मौत

उप्र : तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से अधिकारी की मौत
Modified Date: October 30, 2025 / 11:57 am IST
Published Date: October 30, 2025 11:57 am IST

चंदौली (उप्र), 30 अक्टूबर (भाषा) जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेडवा गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर तेज रफ्तार से जा रहे एक वाहन की टक्कर से एक अधिकारी की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, चंदौली स्थित कलेक्ट्रेट में तैनात प्रशासनिक अधिकारी 58 वर्षीय कृष्ण कुमार श्रीवास्तव बीते बुधवार की रात मोटरसाइकिल से वाराणसी स्थित अपने घर जा रहे थे।

रात करीब 8.30 बजे मुगलसराय पहुंचने के दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।

 ⁠

अलीनगर थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पांडेय ने बताया कि अज्ञात वाहन को चालक लेकर फरार हो गया । पुलिस उसकी तलाश कर रही है ।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में