उप्र : कौशांबी में रंजिश के चलते महिला के सिर पर युवक ने ईंट से प्रहार किया, मौत

उप्र : कौशांबी में रंजिश के चलते महिला के सिर पर युवक ने ईंट से प्रहार किया, मौत

उप्र : कौशांबी में रंजिश के चलते महिला के सिर पर युवक ने ईंट से प्रहार किया, मौत
Modified Date: February 25, 2025 / 02:55 pm IST
Published Date: February 25, 2025 2:55 pm IST

कौशांबी (उप्र), 25 फरवरी (भाषा) कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते हुए विवाद के बाद मंगलवार को एक युवक ने अपनी पड़ोसी महिला के सिर पर ईंट मार दी। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घायल महिला को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

चायल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कसिया गांव की निवासी कैलसिया देवी पटेल (52) की अपने पड़ोसी अमन पटेल से रंजिश चल रही थी।

सीओ ने बताया कि मंगलवार की सुबह दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। इस बीच अमन पटेल ने ईंट से कैलसिया देवी पटेल के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सीओ ने बताया कि गांव में ऐहतियातन पुलिस बल तैनात है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नरेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में