उत्तर प्रदेश: अमेठी में पैदल चल रहे व्यक्ति को वाहन ने मारी टक्कर, मौत

उत्तर प्रदेश: अमेठी में पैदल चल रहे व्यक्ति को वाहन ने मारी टक्कर, मौत

उत्तर प्रदेश: अमेठी में पैदल चल रहे व्यक्ति को वाहन ने मारी टक्कर, मौत
Modified Date: June 25, 2025 / 08:07 pm IST
Published Date: June 25, 2025 8:07 pm IST

अमेठी, 25 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ‘फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट’ (एफडीडीआई) के निकट बुधवार को एक अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे 21 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि फुरसतगंज थानाक्षेत्र में हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान लवकुश के रूप में हुई है, जो जायस के तमाममऊ गांव का रहने वाला था।

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना में लवकुश गंभीर रूप से घायल हो गया और एंबुलेंस की मदद से उसे फुरसतगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

फुरसतगंज थाना प्रभारी (एसएचओ) राम पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता महंत ने अज्ञात वाहन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पांडे ने बताया कि मामला दर्ज कर वाहन की पहचान की जा रही है।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में