उप्र: फिरोजाबाद में नाबालिग की गला घोंटकर कर हत्या, शव को खेत में फेंका

उप्र: फिरोजाबाद में नाबालिग की गला घोंटकर कर हत्या, शव को खेत में फेंका

उप्र: फिरोजाबाद में नाबालिग की गला घोंटकर कर हत्या, शव को खेत में फेंका
Modified Date: August 27, 2025 / 04:38 pm IST
Published Date: August 27, 2025 4:38 pm IST

फिरोजाबाद, 27 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में 10 वर्षीय एक नाबालिग लड़की का शव पास ही के एक खेत में लावारिस अवस्था में मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शव को देखकर प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि लड़की की गला घोंटकर हत्या की गई।

पुलिस अधीक्षक (नगर) रविशंकर प्रसाद ने बताया कि राजावली थानाक्षेत्र के पांडी गढ़ी गांव की रहने वाली 10 वर्षीय लड़की बुधवार सुबह खेत में बकरी चराने गई थी और लापता हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक खेत से लड़की का शव बरामद किया, जिसकी रस्सी से गला घोटकर हत्या की गई थी।

प्रसाद ने बताया कि हत्याकांड के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में