उत्तर प्रदेश: अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 10:20 PM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 10:20 PM IST

मुजफ्फरनगर, 11 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर रविवार शाम तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने यहां बताया कि अलीमपुरा गांव का रहने वाला सरताज (22) अपनी मां शाहजहां (45) और बहन सना (25) को मुजफ्फरनगर से लेकर अपने गांव लौट रहा था।

पुलिस के मुताबिक, तितावी थानाक्षेत्र में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे तीनों लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाले वाहन और चालक की तलाश की जा रही है।

भाषा सं सलीम जितेंद्र

जितेंद्र