उत्तर प्रदेश के कौशांबी में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोपी प्रधानाध्यापक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोपी प्रधानाध्यापक गिरफ्तार
कौशांबी (उप्र), पांच अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने के आरोपी प्रधानाध्यापक को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में पुलिस ने पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। वहीं जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी को निलंबित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के अभिभावकों ने सूचना दी थी कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदलाल सिंह सरकारी टैबलेट में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ गलत हरकत करते हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मंझनपुर पर आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) की संबंधित धाराओं में सोमवार को मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया की मंझनपुर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नंदलाल सिंह, निवासी ग्राम घटईपुर, थाना धाता, जनपद फतेहपुर को सोमवार की शाम ग्राम तेजपुरवा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर उच्च प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय से टैबलेट बरामद किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द कुशवाहा ने बताया कि इस मामले में अभिभावकों की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी (सरसवा) से जांच कराई गई थी जिसमें आरोप सही पाए जाने पर प्रधानाध्यापक नंदलाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
भाषा सं राजेंद्र जोहेब
जोहेब

Facebook



