उप्र : ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत

उप्र : ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत

उप्र : ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत
Modified Date: January 28, 2023 / 10:59 am IST
Published Date: January 28, 2023 10:59 am IST

बलिया, 28 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र में बकरियों को रेल की पटरी से बचाने की कोशिश में 13 वर्षीय एक लड़का ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के छीतनहरा गांव में संतोष कुमार चौहान (13) शुक्रवार को रेलवे ट्रैक के पास बकरी चरा रहा था।

उन्होंने बताया कि बकरियों को रेलवे ट्रैक से हटाने की कोशिश में वह मऊ से बलिया जा रही गरीब नवाज ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

 ⁠

सूत्रों के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा

सं सलीम पारुल

पारुल


लेखक के बारे में