उप्र: धान खरीद में धांधली के आरोप में दो लेखपाल निलंबित, बिचौलियों पर मुकदमा

उप्र: धान खरीद में धांधली के आरोप में दो लेखपाल निलंबित, बिचौलियों पर मुकदमा

उप्र: धान खरीद में धांधली के आरोप में दो लेखपाल निलंबित, बिचौलियों पर मुकदमा
Modified Date: December 10, 2025 / 12:05 pm IST
Published Date: December 10, 2025 12:05 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र), 10 दिसंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में धान खरीद में धांधली करने के आरोप में दो लेखपालों को निलंबित कर फर्जी सत्यापन कराने वाले बिचौलियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि तिलहर तथा पुवाया में दो लेखपालों ने बिना जांच किए मांग पत्र के आधार पर किसानों द्वारा लगाई गई धान की फसल का फर्जी सत्यापन कर दिया जबकि तिलहर में जिसके नाम का सत्यापन किया गया उसके नाम पर जमीन ही नहीं है। वहीं, पुवाया में जिस जमीन में गन्ना बोया गया था वहां धान की फसल दिखाकर सत्यापन किया गया। बाद में बाजार से धान खरीद करके उसे सरकारी क्रय केंद्र पर भेजा गया।

मिश्रा ने बताया कि इस मामले में शिकायत के बाद जांच कराई गई और पुवायां के लेखपाल आशीष कुमार तथा तिलहर के अंशु बाजपेई को निलंबित कर दिया गया है वहीं फर्जी सत्यापन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

 ⁠

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने और उसकी पुष्टि होने के बाद अब अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए हैं कि वह धान क्रय केंद्रों का प्रतिदिन औचक निरीक्षण करें तथा शाम को उनके व्हाट्सएप पर केंद्र पर उपस्थिति दर्ज कराते हुए नियमित रिपोर्ट भेजें।

भाषा सं सलीम सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में