Lok sabha Election 2024 Dates: उत्तर प्रदेश इस दिन होगा मतदान, लागू हुई आदर्श आचार संहिता
Lok sabha Election 2024 Dates: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश की
Goa Lok Sabha Chunav 2024 Date
लखनऊ : Lok sabha Election 2024 Dates: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। पूरे देश में सात चरणों में मतदान होगा, जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल से होगी। लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य है। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर को मतदान और को मतगणना होगी।
पहले चरण की वोटिंग: 19 अप्रैल (8 सीट)
दूसरा चरण की वोटिंग: 26 अप्रैल (8 सीट)
तीसरा चरण की वोटिंग: 7 अप्रैल ( 10 सीट)
चौथा चरण की वोटिंग : 13 अप्रैल ( 13 सीट)
पांचवां चरण की वोटिंग : 20 मई ( 14 सीट)
छठा चरण की वोटिंग: 25 मई ( 14 सीट)
सातवां चरण की वोटिंग: 1 जून ( 13 सीट)
2014 और 19 में ऐसा रहा था भाजपा का प्रदर्शन
Lok sabha Election 2024 Dates: 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (एनडीए) संग यूपी की 80 में से 73 सीटें जीती थीं। बीजेपी 71 और अनुप्रिया पटेल की अपना दल ने दो सीटों पर कब्जा जमाया था, लेकिन 2019 के चुनाव में सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन के चलते बीजेपी का समीकरण गड़बड़ा गया था। ऐसे में बीजेपी गठबंधन 80 लोकसभा सीटों में से 64 सीटें ही जीत सका था। इस तरह से उसने 2014 की जीती अपनी 9 सीटें 2019 में गंवा दी थी।
इन 16 सीटों पर भाजपा को मिली थी हार
Lok sabha Election 2024 Dates: लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, राययबरेली, घोसी, लालगंज, जौनपुर, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, सहारनपुर, आजमगढ़, रामपुर और नगीना इन 16 सीटों पर हार मिली थी। इन 16 सीटों में से 10 बसपा, पांच सपा और एक कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, लेकिन बीजेपी ने उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर की सीट पर जीत हासिल कर ली। इस तरह से अब बीजेपी का फोकस 14 सीटों पर है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं।
Lok Sabha Election 2024 Date: 16 जून को लोकसभा का कार्यकाल होगा
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि 16 जून को लोकसभा का कार्यकाल पूरा होगा। हमारा हर चुनाव चुनौती और परीक्षा होता है। सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि करीब 50 करोड़ पुरुष 47 करोड़ से ज्यादा महिलाएं मतदान करेंगे। 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता, 88.40 लाख दिव्यांग, 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी, 48000 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं। उन्होंने कहा कि हम मतदाता सूची बनाने और सुधार की प्रक्रिया में भी राजनीतिक दलों का सहयोग लेते हैं। ड्राफ्ट रोल दिखाकर राय लेकर हमने सबसे सॉलिड मतदाता सूची तैयार की है।
Lok Sabha Election 2024 Date: ‘चुनावों में हिंसा बर्दाश्त नहीं’
सीईसी ने कहा कि चुनाव कराने को लेकर ECI के सामने 4 चुनौतियां हैं. बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और एमसीसी का उल्लंघन. उन्होंने कहा कि हम हिंसा मुक्त चुनाव करवाना चाहते हैं, लिहाजा इलेक्शन के दौरान कोई भी खून-खराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को समाचार पत्रों और अन्य मीडिया आउटलेट्स में तीन बार जानकारी प्रकाशित करनी होगी. राजनीतिक दल को यह बताना होगा कि उन्होंने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को टिकट क्यों दिया.
2024 Lok Sabha Election Date: दिव्यांग वोटर घर से डाल सकेंगे वोट
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी। 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाएंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें। बूथ पर वो आएंगे तो उनको आयोग वोलेंटियर सहयोग करेंगे।

Facebook



