मौत बनकर खुद ही चलने लगी बस, नहीं था ड्राइवर फिर भी युवक को कुचलकर निकला, वीडियो देखकर आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे
UP Accident: मौत बनकर खुद ही चलने लगी बस, नहीं था ड्राइवर फिर भी युवक को कुचलकर निकला, वीडियो देखकर आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे
UP Accident
नई दिल्ली: UP Accident देश में आए दिन अलग अलग हिस्सों में कई प्रकार की सड़क दुर्घटनाएं होती है। कई बार ऐसी घटनाएं सामने आते है जिसपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी एक घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बस प्राइवेट पेट्रोल पंप पर खड़ी बस खुद ब खुद स्टार्ट हो जाता है और फिर चलने भी लगता है। हैरानी की बात ये है कि इस बस में ड्राइवर भी नहीं रहता।
UP Accident इतना ही नहीं बस एक कर्मी को भी कुचल देता है। सड़क के दूसरी तरफ खड़ी गाड़ी में जाकर टकरा जाता है। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसकी फुटेज अब वायरल हो रही है। बस के कुचलने से घायल हुए पेट्रोल पंप कर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां एक प्राइवेट पेट्रोल पंप में एक बस खराब हो गई थी। बस ड्राइवर बस को पेट्रोल पंप खड़ा करके मैकेनिक को लेने के लिए गया हुआ था। इसी पेट्रोल पंप पर कर्मचारी तेजपाल एक बाइक में हवा भर रहा था तभी अचानक से बंद बस स्टार्ट हो गई और चल पड़ी। बस तेजपाल को कुचलते हुए आगे बढ़ गई और सड़क के दूसरी ओर खड़ी गाड़ी से टकराते हुए रुक गई। बस के अचानक से स्टार्ट हो जाने के से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बस से कुचले युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
▶️ UP: हरदोई जिले में शहर के घंटाघर मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप परिसर में खराब खड़ी बस अचानक बिना चालक के ही चल पड़ी।
▶️ पेट्रोल पंप पर ही बाइक में हवा भर रहे कर्मचारी को रौंदते हुए बस सड़क पार कर फुटपाथ पर खड़ी दूसरी बस से टकरा गई।
▶️ पेट्रोल पंप कर्मी को गंभीर हालत में… pic.twitter.com/eH90aRk5Be
— IBC24 News (@IBC24News) July 5, 2024

Facebook



