Smack Smuggler Couple Arrested: शौहर के जेल जाने पर बेगम ने रचाई दूसरी शादी, फिर करने लगी ऐसा काम, अब खानी पड़ेगी जेल की हवा
Smack Smuggler Couple Arrested: शौहर के जेल जाने पर बेगम ने रचाई दूसरी शादी, फिर करने लगी ऐसा काम, अब खानी पड़ेगी जेल की हवा
MP MD Drugs Case Update
बरेली। स्मैक की तस्करी के आरोप में शौहर के जेल जाने के बाद बीवी ने दूसरी शादी की और दूसरे शौहर के साथ मिलकर स्मैक तस्करी का धंधा जारी रखा। इस मामले में पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी महिला रेशमा पहले अपना कारोबार उत्तराखंड के काशीपुर में करती थी। रेशमा की शादी अजहर से हुई जिसके बाद उसने यहां स्मैक का कारोबार शुरू कर दिया।
Read more: Shabnam Sheikh Ayodhya Yatra: रामलला के प्रति मुस्लिम लड़की की अनोखी भक्ति, मुंबई से अयोध्या के लिए शुरु की पैदल यात्रा
पुलिस अधीक्षक ने बताया, कि जब अजहर स्मैक तस्करी के आरोप में जेल चला गया तो रेशमा का संबंध फतेहगंज पश्चिमी के शातिर तस्कर रिफाकत से हो गया। रेशमा ने रिफाकत से शादी कर ली और साथ मिलकर तस्करी करने लगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फतेहगंज पश्चिम की पुलिस ने बृहस्पतिवार को रेशमा और उसके पति रिफाकत को गिरफ्तार किया। अदालत ने आज उन्हें जेल भेज दिया।
Read more: Ram Mandir Invitation: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी? कांग्रेस ने दिया बड़ा अपडेट
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को दबिश देकर मोहल्ला सराय कस्बा से रिफाकत और रेशमा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.67 लाख रुपये मूल्य का 23 ग्राम स्मैक बरामद किया था। रेशमा और रिफाकत के खिलाफ फतेहगज पश्चिमी थाने में नौ, थाना बारादरी में तीन, थाना काशीपुर (उत्तराखण्ड) में छह और थाना बनबसा, जिला चम्पावत (उत्तराखण्ड) में दो मामले दर्ज हैं। पूछताछ में तस्कर दंपति ने बताया कि वे उत्तराखंड से स्मैक खरीदकर लाते हैं और स्थानीय बाजार में फुटकर में जगह-जगह इसे बेचते हैं।

Facebook



