UP Crime: किसी और के साथ इश्क लड़ा रही थी, पता चलते ही पति ने कर दिया ये खौफनाक कांड, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान
किसी और के साथ इश्क लड़ा रही थी, पता चलते ही पति ने कर दिया ये खौफनाक कांड, Wife was having an affair with someone else, husband committed this horrific crime after getting to know about it
Chakubaji In Raipur/ Image Credit: IBC24 File Photo
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की शास्त्री नगर कॉलोनी में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह होने के कारण उस पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा, हाथ और शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह जल गए।
यह घटना शास्त्री नगर कॉलोनी के एक व्यस्त चौराहे पर हुई। कवि नगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार, महेंद्र एन्क्लेव निवासी पीड़िता के पति विश्वजीत कर्माकर ने गुस्से में तेजाब फेंक दिया। उन्होंने बताया, ‘‘यह घटना शनिवार को कर्माकर की पत्नी के घर लौटने के बाद हुई। महिला कथित तौर पर पति को बताए बिना सात दिन पहले घर से चली गई थी।’’
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी पति को संदेह था कि पत्नी किसी के साथ भाग गई है। उसकी चीखें सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और घायल महिला को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे गंभीर रूप से जले होने के कारण विशेष उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया गया। एसीपी सिंह ने बताया कि विश्वजीत कर्माकर को गिरफ़्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



