UP News: पति को नशीली दवाई खिलाकर करती थी बेहोश, फिर प्रेमी के साथ संबंध बनाती थी महिला, खुला राज तो हर कोई रह गया हैरान
पति को नशीली दवाई खिलाकर करती थी बेहोश, Woman caught having sex with lover in front of her husband, Read Full News
UP News. Image Source- IBC24
बुलंदशहर: UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां युवक ने पत्नी की प्रताड़ना और शर्मनाक हरकतों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि युवक की पत्नी उसके सामने ही अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाती थी। मृतक के परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
UP News: मिली जानकारी के अनुसार मृतक आसिफ की पत्नी रुबीना के गांव के ही सालिम नामक युवक से अवैध संबंध थे। नशीली गोलियां देता था और रुबीना वह दवा अपने पति को खिलाकर बेसुध कर देती थी। इसके बाद वह पति के सामने ही प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाती थी। 9 जुलाई को आसिफ ने यह पूरी घटना अपने भाई को बताई थी। उसने कहा था कि वह खुद को बहुत बेबस और अपमानित महसूस करता है। पत्नी रुबीना उसे ताने मारती थी कि “कम से कम तू ये देखकर तो मरेगा और हमारा रास्ता साफ हो जाएगा।” जब यह बात आसिफ के भाई ने रुबीना के भाई शाहरुख को बताई, तो उसने उल्टा कहा कि “आसिफ उसकी बहन के लायक नहीं है, उसका मर जाना ही बेहतर है।”
Read More : UP News: इस सीट के विधायक का विवादित बयान, कांवड़ यात्रा में जाने वालों बताया अनपढ़, गरमाई सियासत
परिजनों की मानें तो इन सब मानसिक उत्पीड़नों और बेइज्जती से आहत होकर आसिफ ने 11 जुलाई की रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के भाई की तहरीर पर थाना ककोड़ पुलिस ने रुबीना, सालिम और शाहरुख के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Facebook



